India vs SL 2nd ODI: Rohit Sharma hits record 3rd double hundred ( 12X6, 13X4) | वनइंडिया हिंदी

2017-12-13 61

Rohit Sharma created history as he notched up a world record third double century in ODIs. His unbeaten 208 helped India reach 392/4 against Sri Lanka. The Punjab Cricket Association Stadium in Mohali has been a happy hunting ground for India, who have nine wins from 14 games, with five losses. Last 10 overs, India have scored 147 runs. Rohit has scored 99 of those runs. Consider this one fact. He had reached 100 off 115 balls and his next 100 has come off just 36 balls.


रोहित शर्मा के दोहरे शतक की बदाैलत भारत ने श्रीलंका के सामने रनों का लक्ष्य रखा। रोहित के वनडे करियर का यह तीसरा दोहरा शतक रहा है। रोहित ने 13 चाैकों आैर 12 छक्कों की बदाैलत 208 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आज टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की बदौलत टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े लेकिन धवन 68 रन बनाकर पाथिराना की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।